Wednesday , November 19 2025 1:21 AM
Home / News / जापान के खिलाफ ठोस जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी पूरी… जापानी पीएम के बयान पर भड़का चीन, असहनीय अंजाम की चेतावनी

जापान के खिलाफ ठोस जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी पूरी… जापानी पीएम के बयान पर भड़का चीन, असहनीय अंजाम की चेतावनी

ग्लोबल टाइम्स, सीसीटीवी समेत चीन के तमाम सरकारी मीडिया में जापान के खिलाफ आग उगलने वाले लेख लिखे जा रहे हैं। ग्लोबल टाइम्स में रविवार को कम से कम 3 लेख लिखकर जापान को ताइवान का साथ देने की स्थिति में, दुस्साहस करने पर तबाही मचा देने की धमकी दी गई है।
चीन और जापान में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चीन की सेना पीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर जापान गलती नहीं सुधारता और सही लाइन पर नहीं खड़ा होता है तो उसे असहनीय अंजाम भुगतने होंगे। पीएलए ने कहा है कि किसी भी दुस्साहस की स्थिति में जापान को भयानक अंजाम भुगतने होंगे। सिर्फ सेना ही नहीं, चीन की सरकारी मीडिया में भी एक के बाद एक लेख लिखकर जापान को विनाशक अंजाम भुगतने की चेतावनी दी जा रही है।
चीन के जापान पर आग उगलने के पीछे जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची का ताइवान को लेकर दिया गया एक बयान है। ताकाइची ने 7 नवंबर को यह कहते हुए विवाद खड़ा कर दिया, कि “ताइवान में संकट का मतलब जापान में संकट है” और जापान “सामूहिक आत्मरक्षा के नाम पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।” यानि जापान की प्रधानमंत्री ने ताइवान पर चीन के हमले की स्थिति में साथ देने की बात कही है, जिससे चीन तिलमिला गया है और जापान के खिलाफ ड्रैगन आग उगल रहा है।