Thursday , July 24 2025 7:39 AM
Home / News / अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ब्रिटेन दौरा टाला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना ब्रिटेन दौरा टाला


लंदन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन के अपने प्रस्तावित सरकारी दौरे को कथित तौर पर अक्तूबर तक टाल दिया है क्योंकि जून महीने की उनकी प्रस्तावित यात्रा को लेकर कुछ विवाद होने की बात कही जा रही थी। ट्रंप का जून में ब्रिटेन आने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में कुछ खबरों में कहा गया कि यह दौरा अगस्त या सितम्बर में हो सकता है।

समाचार पत्र ‘द सन’ की खबर के मुताबिक अब अमेरिकी राष्ट्रपति का यह प्रस्तावित ब्रिटेन दौरा अक्तूबर तक टल गया है। खबर में कहा गया है कि ट्रंप ने कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री टेरीजा मे को फोन किया था और शायद इसी के बाद उनकी यात्रा का कार्यक्रम आगे खिसक गया। अखबार का दावा है कि अब ट्रंप का दौरा पांच से आठ अक्तूबर के बीच हो सकता है।