Thursday , August 7 2025 2:35 PM
Home / News / व्हाइट हाउस में दिवाली मनाएंगे राष्ट्रपति जो बाइडन, भारतीय अमेरिकी समुदाय को भेजा जश्न का न्योता

व्हाइट हाउस में दिवाली मनाएंगे राष्ट्रपति जो बाइडन, भारतीय अमेरिकी समुदाय को भेजा जश्न का न्योता

अमेरिका के व्हाइट हाउस में हर बार की तरह इस वर्ष भी दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडन अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे। इसके बाद वह भारतीय अमेरिकी समुदाय को संबोधित भी करेंगे। बाइडन के भाषण में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का एक वीडियो संदेश भी होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार शाम को ‘व्हाइट हाउस’ में देशभर से बड़ी संख्या में आए भारतीय अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे। राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से कहा गया है, ”पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए राष्ट्रपति अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे।”
भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे बाइडन –
इसके बाद वह भारतीय अमेरिकियों की एक सभा के समक्ष भाषण देंगे जिनके लिए वह एक स्वागत समारोह की मेजबानी कर रहे हैं। यह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन का आखिरी दिवाली समारोह होगा क्योंकि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। अमेरिका के कई राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस में दिवाली का जश्न मनाते रहे हैं।
सुनीता विलियम्स का वीडियो संदेश सुनाएंगे –
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”राष्ट्रपति के भाषण में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की प्रतिष्ठित अंतरिक्ष यात्री और नौसेना की सेवानिवृत्त कैप्टन सुनीता ‘सुनी’ विलियम्स का एक वीडियो संदेश होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक अभिवादन वीडियो रिकॉर्ड किया, जहां उन्होंने सितंबर में कमांडर के रूप में पदभार संभाला था।”
हिंदू धर्म को मानती हैं सुनीता विलियम्स –  बयान में कहा गया है, ”सुनी हिंदू धर्म को मानने वाली हैं और उन्होंने पहले भी आईएसएस से दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। वह अपनी विरासत का जश्न मनाने के लिए अपने साथ कई भारतीय/हिंदू सांस्कृतिक वस्तुओं और प्रतीक के साथ आईएसएस में हैं जिनमें समोसा से लेकर उपनिषद और भगवद गीता की प्रति शामिल हैं।”