
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एक महिला का प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे है।
यह वीडियो दावते शहर में राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के सिम्पल बर्थडे सेलिब्रेशन का है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के पास एक महिला हेल्पर केक लेकर आती है। जब वह महिला दुतेर्ते के पास केक लेकर खड़ी होती है, तो दुतेर्ते उस महिला का प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश करते हैं। लेकिन महिला हेल्पर ने तुरंत अपने कदम पीछे ले लेती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रपति की काफी आलोचना हो रही है। वहीं राष्ट्रपति के इस हरकत को देखकर महिलाओं ने काफी नाराजगी जताई है।
WATCH: Duterte's "simple birthday celebration" in Davao City. pic.twitter.com/BZ1gp7glvo
— iMPACT Leadership (@iMPACTPH2019) March 28, 2021
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website