Saturday , August 9 2025 3:20 PM
Home / News / कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को मारी गोली, पार्क में कर रहे थे कार्यक्रम, ड्रग कार्टेल से लड़ते हुए मारी गई थी मां

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को मारी गोली, पार्क में कर रहे थे कार्यक्रम, ड्रग कार्टेल से लड़ते हुए मारी गई थी मां


कोलंबिया में विपक्षी नेता और सीनेटर मुगुएल उरीबे राजधानी में एक कार्यक्रम कर रहे थे, जब उन्हें गोली मार दी गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने हमले की निंदा की है।
miguel uribe columbia
कोलंबिया के सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मुगुएल उरीबे पर जानलेवा हमला हुआ है। उरीबे को राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी है। बोगोटा के मेयर कार्लोस गैलन ने कहा कि उरीबे पर शनिवार को फोंटीबोन जिले में हमला हुआ। उन्हें आपातकालीन इलाज दिया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किया जा सकता है, इसके लिए कोलंबिया की राजधानी के पूरे अस्पताल नेटवर्क को अलर्ट पर रखा गया है।
मेयर ने बताया कि संगिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर एक पोस्ट में सीनेटर उरीबे के परिवार के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आपके दर्द को कैसे कम किया जाए। यह एक खोई हुई मां और एक घायल मातृभूमि का दर्द है।’ कोलंबिया की सरकार ने उरीबे पर हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी किया है।
कौन हैं सीनेटर मुगुएल उरीबे? – सीनेटर मुगुएल उरीबे (39) विपक्षी कंजरवेटिव डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सदस्य हैं, जिसकी स्थापना कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के सदस्य हैं, जिसकी स्थापना कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे ने की थी। हालांकि, दोनों एक दूसरे के संबंधी नहीं हैं।
पार्क में कार्यक्रम के दौरान मारी गई गोली – पार्टी ने एक बयान में हमले की निंदा करते हुए बताया कि सीनेटर शनिवार को राजधानी के फोंटीबोन में एक सार्वजनिक पार्क में एक अभियान कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे, जब हथियारबंद लोगों ने उनकी पीठ में गोली मार दी। पार्टी ने हमले को गंभीर बताया, लेकिन उनके स्वास्थ्य के बारे में और जानकारी नहीं दी।