Friday , March 29 2024 10:15 PM
Home / News / ब्रिटेन के चुनाव में बहुमत गंवा सकती हैं प्रधानमंत्री टेरीजा मे

ब्रिटेन के चुनाव में बहुमत गंवा सकती हैं प्रधानमंत्री टेरीजा मे


लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था लेकिन मे के लिए यह सियासी दांव कहीं उल्टा न पड़ जाए।

एक एजेंसी के ताजा सर्वे के अनुसार आठ जून को होने वाले चुनाव में टेरीजा मे को हार का सामना करना पड़ सकता है। यह पूर्व के चुनावी सर्वेक्षणों से ठीक उलट है जिसमें मे के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया जा रहा था। ‘यू गोव’ के अनुसार टेरीजा मे को 20 सीटों का नुकसान संभावित है।

650 सदस्यों वाले ब्रिटिश संसद में फिलहाल मे के दल के पास बहुमत है। 2015 में हुए चुनाव में डेविड कैमरन ने 331 सीटें जीती थीं। चुनावी एजेंसी को अनुमान है कि इस बार टेरीजा मे की झोली में 310 सीटें ही रहेंगी। लेबर पार्टी की सीटें 232 से बढ़कर 257 तक जा सकती हैं। बहुमत का आंकड़ा 326 का है। वैसे अन्य कई एजेंसियां अब भी टेरीजा मे की शानदार जीत का दावा कर रही हैं। एक ने तो मे को 371 सीटें मिलने की बात कही है।