लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अमेरिकी अभिनेत्री मेघन मार्कले शादी से पहले दिवंगत राजकुमारी डायना की कब्र पर जाकर उनका आर्शीवाद लेंगे। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, 33 वर्षीय प्रिंस इस साल मई में अमेरिकी अभिनेत्री से शादी करने जा रहे हैं, लेकिन शादी से पहले वह एल्थॉर्प जाने की योजना बना रहे हैं, जहां उनकी मां डायना को दफनाया गया था। हैरी और मेघन (36) इससे पहले नवंबर में एल्थॉर्प गए थे।
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ से एक सूत्र ने कहा, ‘‘हैरी पहले ही मेघन को अपनी दिवंगत मां की कब्र पर लेकर जा चुके हैं लेकिन शादी जैसे खास दिन से पहले वे दोबारा वहां जाएंगे।
यह उनके लिए काफी व्यक्तिगत मामला है। मुझे लगता है कि वह अपनी शादी से पहले मन ही मन अपनी मां से आर्शीवाद लेने के लिए जाना चाहते हैं।’’