
लॉस एंजिलिस: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘‘बेवॉच’’ के सह कलाकार ड्वेन जॉनसन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके जीवन में एक सकारात्मक शक्ति बनने के लिए वह उनके प्रति आभारी है। ड्वेन दो मई को 45 साल के हो गये।
फिल्म ‘‘क्वांटिको’’ की इस अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर इस अभिनेता के साथ खुशनुमा पल वाला एक फोटो साझा किया जिसमेें दोनों ने 2017 ऑस्कर समारोह के दौरान रेड कार्पेट पर साथ में वॉक किया था। प्रियंका ने इस पोस्ट में लिखा, ‘‘जन्मदिन मुबारक हो….द रॉक आप उन सबसे अच्छे लोगों में से एक है जिनसे मैं मिली हूं । आपके साथ काम करने वाले हरेक व्यक्ति के लिए आप हमेशा एक प्रेेरणा रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैं जो कुछ भी करती हूं उसमें एक सकारात्मक शक्ति के रूप में मौजूद रहने के लिए आपका धन्यवाद। यहां मेरी कामना है कि आपको जीवन में ढेर सारा प्यार, खुशियां व आनंद मिले।’’ इन दोनों कलाकारों की जैक एफरॉन और एलेक्जेंद्रा डैडेरियो के साथ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘‘बेवॉच’’ आ रही है जो 25 मई को रिलीज होने जा रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website