
प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर खबरें हैं कि प्रियंका चोपड़ा जोनस और राजकुमार राव दोनों की जोड़ी ‘द व्हाइट टाइगर’ में नज़र आएगी। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
नेटफ्लिक्स इसका निर्माण मुकुल देओरा के साथ मिलकर करेगा। वहीं प्रियंका इसकी ‘एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर’ होंगी।
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में भारत में शुरू होगी। प्रियंका ने एक बयान में कहा कि वह रामिन बहरानी के साथ काम करने को काफी उत्साहित हैं। उन्होंने यह किताब पढ़ी है और उसमें कहानी बयां करने का तरीका उन्हें बेहद पसंद आया।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं साल के आखिर में फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होने और राजकुमार के साथ पहली बार काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”
इस फिल्म को लेकर राजकुमार राव ने कहा, ‘‘कलाकारों के लिए यह समय बेहद रोमांचक है और मैं इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बन खुश हूं। मैं रामिन के काम का प्रशंसक रहा हूं और नेटफ्लिक्स पर ‘द व्हाइट टाइगर’ देखने को उत्साहित हूं।”
Home / Entertainment / Bollywood / फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव की जोड़ी मचाएंगी धमाल
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website