
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में प्रियंका को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान देसी गर्ल एक ही दिन में चार आउटफिट्स में दिखीं। 36 साल की प्रियंका पोल्का डॉट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं, ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्ड नेकलेस और डार्क शेड्स ब्लैक पर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं, दूसरी आउटफिट में वो टर्टलनेक स्वेटर के साथ स्नेक प्रिटेंड पैंट में काफी स्टनिंग दिखीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए देसी गर्ल ने ओवर कोट भी पहना था। इसके बाद वह डार्क पिंक कलर की वन पीस ड्रेस में काफी हॉट दिखीं। ड्रेस के साथ प्रियंका ने पिंक हाई हील्ज पहनी थी जो उनके लुक को चार-चांद लगाते हुए दिखे। वन पीस ड्रेस में प्रियंका ने स्टाइलिश अवतार में मीडिया कैमरा को जमकर पोज दिए। तीसरी आउटफिट में प्रियंका ब्लैक लैदर जैकेट के साथ ब्लू डेनिम में काफी स्टाइलिश अवतार में दिखीं। प्रियंका का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हमेशा की तरह देसी गर्ल ने मीडिया कैमरा को जमकर पोज दिए।
Home / Entertainment / Bollywood / एक ही दिन 4 अलग-अलग आउटफिट्स में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, सामने आए ऐसे LOOKS
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website