Friday , April 18 2025 10:20 AM
Home / Entertainment / न्यूयॉर्क फैशन वीक में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

न्यूयॉर्क फैशन वीक में शामिल हुईं प्रियंका चोपड़ा

11
न्यूयॉर्क: अमेरिक में अपना जलवा बिखरने वाली अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी अपनी मौजूदगी का अहसास कराया। नेपाली मूल के डिजाइनर प्रबल गुरूंग की लिबास में बैठी प्रियंका फैशन शो के दौरान पहली कतार में बैठी थी।

प्रियंका ने डिजाइनर के ‘फाल 2017’ कलेक्शन का कपड़ा पहन रखा था। दीपिका ने डिजाइनर माइकल कोर के शो में पहुंचकर वहां की महफिल में चार चांद लगाए। उन्होंने डिजाइनर के ‘स्प्रिंग 2017’ कलेक्शन से गाढ़े नीले रंग का ड्रेस पहन रखा था।

शो के दौरान दीपिका एमिली रतजकोवोस्की, जॉर्डन ड्यून और हिकारी मोरी के साथ पोज देती नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *