Wednesday , September 18 2024 7:36 AM
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज

प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज


लंदन: बॉलीवुड एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड की फिल्मों भी अपना नाम रोशन कर रही है। प्रियंका की पहली हॉलीवुड मूवी ‘बेवॉच’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इसमें प्रियंका बहुत ही किलर और सैक्सी लुक में दिख रही है। इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह आपकी आंखों में आंखें डालकर देख रही हो। इतना ही नहीं प्रियंका के सनग्लासेस में ड्वेन जॉन्सन और जैक एफरॉन समेत फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है। फिल्म मेकर्स ने ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है और कैप्शन दिया है “Looks that could kill. See @priyankachopra in Baywatch on May 25. #BeBaywatch Get your tix today or you’ll regret it: http://bit.ly/BaywatchTix।”