कुछ ही दिनों पहले खबर थी कि सलमान खान की भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है लेकिन फिर खबर आई थी कि भारत में श्रद्धा कपूर को फाइनल कर लिया गया है। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि इसका मतलब फिल्म में हीरोइन का ज़्यादा रोल नही है। लेकिन श्रद्धा ने खुद इन खबरों का खंडन किया कि उन्हें ऐसी कोई फिल्म ऑफर नहीं हुई है।
अब एक बार फिर खबर है कि प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको की जगह, सलमान खान की भारत पर विचार करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो प्रियंका ने ये प्रोजेक्ट फाइनल कर दिया है। फिल्म एक कोरियन फिल्म – ओड टू माय फादर का रीमेक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में नजर आ सकती हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें हॉलीवुड सीरियल ‘क्वांटिको’ छोड़ना पड़ा सकता है।
गौरतलब है कि सुपरस्टार सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा 2 साल के हो चुके हैं। आहिल के दूसरे जन्मदिन का जश्न आबु धाबी में मनाया गया, जहां खान और शर्मा परिवार के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। अर्पिता खान और आयुष शर्मा के बेटे आहिल के दूसरे बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई थी, जिसमें स्टार्स जमकर मौज-मस्ती करते दिखाई दे रहे थे।