पिछले एक साल से जारी रूस और यूक्रेन के बीच जंग में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, जंग में पहली बार रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा बेलारूस पहुंचाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि मास्को ने बेलारूस को परमाणु हथियारों का अपना पहला जखीरा भेज दिया है। सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए, पुतिन ने यह जानकारी दी।
जंग में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा, ‘यह उन सभी लोगों के खिलाफ एक निवारक उपाय है जो रूस और उसकी रणनीतिक हार के बारे में सोचते हैं। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूसी और बेलारूसी की सरकारी मीडिया से कहा, ‘हमारे पास मिसाइल और बम हैं जो हमें रूस से प्राप्त हुए हैं. बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बमों की तुलना में तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं। बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने घोषणा की कि रूस ने बेलारूस को परमाणु हथियारों की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि 1991 के बाद पहली बार रूस ने विदेशी धरती पर परमाणु हथियार तैनात किए हैं।
बता दें कि यह परमाणु हथिय़ार कितने खतरनाक साबित हो सकते है इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि हिरोशिमा पर 15 किलो टन का बम गिरा था और उससे डेढ़ लाख लोगों की मौत हो गई थी जबकि, अमेरिका ने यूरोप में जो सबसे बड़ा टेक्टिकल न्यूक्लियर वेपन तैनात किया है, उसका वजन 170 किलो टन है। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट का अनुमान है कि रूस के पास 5,977 और अमेरिका के पास 5,428 परमाणु हथियार हैं।
Home / News / पुतिन ने बढ़ाई पूरी दुनिया की टेंशन: रूस-यूक्रेन की जंग में पहली बार ‘तैनात’ हुआ न्यूक्लियर बम, जानें क्या है इरादा