
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अगले साल रूस की यात्रा के लिए आमंत्रित किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की। पुतिन ने जयशंकर से कहा कि हमें अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी को रूस में देखकर खुशी होगी।रूस की पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मॉस्को पहुंचे जयशंकर ने इससे पहले अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। लावरोव के साथ अपनी बातचीत के बाद संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन में जयशंकर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन अगले साल वार्षिक शिखर सम्मेलन में मिलेंगे। इससे पहले अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में जयशंकर ने कहा कि दोनों नेता लगातार संपर्क में रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के बीच शिखर सम्मेलन दोनों पक्षों के बीच रणनीतिक साझेदारी में सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है। अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन हो चुके हैं। पिछला शिखर सम्मेलन दिसंबर 2021 में नयी दिल्ली में हुआ था। पुतिन ने यह भी कहा कि रूस और भारत के बीच व्यापार बढ़ रहा है, खासकर कच्चे तेल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के कारण। उन्होंने कहा कि हमारा व्यापार लगातार दूसरे साल स्थिर गति से बढ़ रहा है। इस साल विकास दर पिछले साल से भी अधिक है।
भारत-रूस दोस्ती देख अमेरिका को होगी जलन – अमेरिका शुरू से ही भारत-रूस संबंधों को लेकर जलन रखता है। जब फरवरी 2022 में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया, तब भी अमेरिका ने भारत के ऊपर पुतिन के खिलाफ बयान देने के लिए भारी दबाव डाला। अमेरिका ने अपने पिछलग्गू देशों से भी भारत पर दबाव डलवाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की विदेश नीति पर विदेशी दबाव को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने पुतिन से मुलाकात के दौरान और बाकी कई मौकों पर यूक्रेन युद्ध को बंद करने की अपील जरूर की, लेकिन रूस की आलोचना से दूरी बनाए रखी।
Home / News / पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस आने का न्योता दिया, भारत की दोस्ती देख जल रहा होगा अमेरिका!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website