अमेरिका के नेताओं ने हालिया दिनों में लगातार भारत को धमकियां दी हैं। बार-बार अमेरिका से इस तरह के बयान आ रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हम भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे।
अमेरिकी सरकार बीते कुछ दिनों से भारत के लिए आक्रामक दिख रही है। कई दूसरे नेताओं के बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है। डोनाल्ड ट्रंप के इस आक्रामक रवैये पर अमेरिकी एक्सपर्ट माइकल कुलेगमेन ने कहा है कि दरअसल यह उनकी यूक्रेन में युद्ध ना रुकवा पाने की टीस है। माइकल का कहना है कि तमाम कोशिशों के बावजूद पुतिन ने ट्रंप की एक नहीं सुनी, ऐसे में वह अपनी खीज भारत पर निकाल रहे हैं।
अमेरिकी एक्सपर्ट माइकल कुलेगमेन साउथ एशिया एनालिस्ट हैं, जो दक्षिण एशिया की जियो-पॉलिटिक्स पर गहरी नजर रखते हैं। उन्होंने सोमवार को ट्रंप की ओर से भारत को धमकी दिए जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर यूक्रेन में युद्ध रुक जाता तो ट्रंप का ये रूप ना होता।
Home / News / पुतिन का गुस्सा भारत पर निकाल रहे… अमेरिकी एक्सपर्ट ने खोली पोल, खिसियाए ट्रंप क्यों दे रहे एक के बाद एक धमकी