Tuesday , December 23 2025 9:53 AM
Home / News / पुतिन शायद प्रतिबंध हटाने के लिए कहेंगे: ट्रंप

पुतिन शायद प्रतिबंध हटाने के लिए कहेंगे: ट्रंप


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन आगामी फोन कॉल के दौरान अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने के लिए कहेंगे।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से कहा, ‘‘हां, वह शायद इसके लिए कहेंगे।’’
जब उनसे पूछा गया कि उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी, यह देखते हुए कि उन्होंने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए हैं तो उन्होंने कुछ नहीं कहा।
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ‘‘जल्द’’ ही वार्ता होने वाली है।