अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के रुकने का कोई रास्ता नहीं निकलने पर नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि वह दोहरे रवैया रखने वाले इंसान हैं। ट्रंप ने कहा कि पुतिन दिन में तो फोन पर अच्छी बातें करते हैं लेकिन फिर रात में यूक्रेन पर मिसाइलों की बारिश कर देते हैं। इस रवैये से यूक्रेन में शांति का रास्ता नहीं निकल पाएगा। ट्रंप ने यूक्रेन को पैट्रियट वायु रक्षा मिसाइलें देने का भी ऐलान किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस के प्रेसीडेंट व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि वह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता था कि पुतिन जो कहते हैं, वही करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वह दिन में बहुत प्यार से बात करते हैं और रात में यूक्रेनी लोगों पर बमबारी कर देते हैं। यह हमें यह पसंद नहीं है।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है, जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं।
Home / News / पुतिन दिन में करते हैं खूबसूरत बातें, रात में बमबारी… रूसी राष्ट्रपति पर भड़के ट्रंप, यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइलें देने का ऐलान