स्वीडन में अधिकारियों ने एक बार फिर से मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान को जलाने के कार्यक्रम की अनुमति दी है, जिसके बाद हंगामे की आशंका बढ़ गई है। तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू के अनुसार, दक्षिणी स्वीडन की माल्मो पुलिस ने शुक्रवार को शहर के गुस्ताव्स एडोल्फ्स टॉर्ग चौराहे पर होने वाले विवादास्पद विरोध प्रदर्शन के लिए परमिट जारी किया है। कुरान जलाने के कार्यक्रम को ऐसे समय में मंजूरी दी गई है जब स्वीडन का माल्मो शहर यूरोविजन सप्ताह गीत प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी कर रहा है।
यूरोविजन सप्ताह के दौरान पुलिस के कमांडिंग अफसर पेर यंगस्ट्रॉम ने इस फैसले के बाद चुनौती बढ़ने की बात स्वीकार की है। स्वीडिश मीडिया के अनुसार, प्रदर्शन को आयोजित करने वाले आयोजकों का इस तरह के कार्यक्रम करने का इतिहास रहा है। इसके अलावा पुलिस के सामने शनिवार को कुराने जलाने की मंजूरी देने के लिए एक और आवेदन मिला है, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। स्वीडन में इसके पहले ही कुरान जलाए जाने की घटनाएं हुई हैं, जिसने कई मुस्लिम देशों के साथ स्टॉकहोम के संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है। जून 2023 में सलवान मोमिका नाम के एक शख्स के द्वारा कुरान जलाए जाने की पूरी दुनिया में निंदा की गई थी। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्यों ने कुरान को जलाने और अपवित्र करने की अनुमति देने वाले स्वीडन और डेनमार्क समेत अन्य देशों के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने की अपील की थी।
Home / News / स्वीडन में फिर जलाई जाएगी कुरान, यूरोविजन सप्ताह के दौरान पुलिस ने दी मंजूरी, इलाके में तनाव