बॉलीवुड में लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले एक्टर आर माधवन की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ दिख रहे हैं। माधवन भी पैरिस में आयोजित Bastille Day celebration का हिस्सा रहे और इस मौके की कुछ यादगार झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। इस मौके पर माधवन भी इन्वाइटेड थे। इन दोनों के अलावा इन तस्वीरें में फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron भी माधवन के साथ दिख रहे हैं। इनफैक्ट माधवन दो देशों के साथ इन दिग्गजों के साथ डिनर टेबल पर दिख रहे हैं।
माधवन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें पहली तस्वीर में वो पीएम मोदी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। इसके बाद Emmanuel Macron मोबाइल लेकर माधवन और पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं। इसी के साथ उस सेल्फी वाली कई और तस्वीरें हैं।
इस मौके पर बजा ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ वाला गाना – इस मौके का एक और वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में फ्रांस के सिंगर्स फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का ऑस्कर विनिंग सॉन्ग ‘जय हो’ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं और मोदी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी इसे सुनकर झूमते दिख रहे हैं। बता दें कि ये इवेंट 14 जुलाई यानी फ्रांस के नैशनल डे पर Louvre Museum में रखा गया था। इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रॉन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। यहां याद दिला दें कि ‘जय हो’ गाना मशहूर संगीतकार एआर रहमान का है और इस गाने को 81वें अकैडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था।
माधवन ने शेयर की झलकियां, फ्रांस के राष्ट्रपति माधवन के साथ ले रहे सेल्फी – माधवन ने इस मौके की कई झलकियां शेयर की हैं और लिखा, ’14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल डे सेलिब्रेशन हुआ और इस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस और यहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का जुनून और समर्पण भी खूब दिखा। हमारे प्रधानमंत्री के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा रखे गए डिनर पार्टी को देखकर मैं बिल्कुल अभिभूत था।’ माधवन ने दोनों देशों के मित्रता वाले सम्बंध की तारीफें करते हुए आगे कहा, ‘फ्रांस और भारत हमेशा एक साथ समृद्ध रहें। इसके अलावा 14 जुलाई 2023 को श्री नांबी नारायणन द्वारा SEP फ्रांस की मदद से तैयार सफल विकास इंजन के साथ चंद्रयान 3 का एक और शानदार और सफल लॉन्च भी हुआ। उनके इम्पॉर्टेंट और इनक्रेडिबल मिशन की सफलता के लिए भी प्रार्थना करता हूं।’
‘तू मेरे साथ सेल्फी लेता है और दुनिया भर के प्रेसिडेंट तेरे साथ’ – इन तस्वीरों पर लोगों ने खूब सारा कॉमेंट भी किया है। एक ने कहा- मोदी एंड मैडी। रोहित रॉय ने लिखा है- ब्रो कमाल है, तू मेरे साथ सेल्फी लेता है और दुनिया भर के प्रेसिडेंट तेरे साथ।’ कुछ लोगों ने तारीफ करते हुए कहा है, ‘आप एक ऐसे एक्टर हैं जो बहुत अधिक पढ़े-लिखे और काम में शानदार हैं। जब हम इस तरह के बड़े मौकों पर आपको देखते हैं तो हमें काफी गर्व होता है।’ एक और ने कहा- फ्रांस में जलवे मैडी सर के मोदी के साथ।
AR Rahman's ‘Jai Ho’ played twice at banquet hosted by French President Macron for PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hxHTfp3FL3#PMModi #IndiaFranceTies #BastilleDay #EmmanuelMacron pic.twitter.com/xzkgrDtykS