Thursday , January 29 2026 5:16 PM
Home / Entertainment / Bollywood / राधिका आप्टे बोलीं- जरूरत से ज्यादा ‘राष्ट्रवादी’ होती हैं भारत में बनी वॉर फिल्म्स

राधिका आप्टे बोलीं- जरूरत से ज्यादा ‘राष्ट्रवादी’ होती हैं भारत में बनी वॉर फिल्म्स


राधिका आप्टे इस समय इंडियन फिल्मों के साथ इंटरनैशनल सिनेमा में भी काम कर रही हैं। उनकी इंग्लिश फिल्म अ कॉल टू स्पाई हाल में ऑन लाइन रिलीज की गई है। इस वॉर फिल्म में राधिका ने एक ब्रिटिश जासूस की भूमिका निभाई है।
इंडियन और इंटरनैशनल सिनेमा में अपनी ऐक्टिंग की धाक जमा चुकीं राधिका आप्टे की पिछले साल आई फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ हाल में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। वर्ल्ड वॉर 2 की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में राधिका ने एक जासूस नूर इनायत खान का किरदार निभाया है जो भारतीय मूल की एक ब्रिटिश जासूस हैं और उस समय के बिटिश पीएम विंस्टन चर्चिल ने उनके जैसे बहुत से गुप्त जासूसों की फौज इकट्ठी की है।

हाल में एक अखबार से बात करते हुए राधिका ने भारत में वॉर फिल्म्स पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत में बनी वॉर फिल्म्स जरूरत से ज्यादा राष्ट्रवादी भावना से भरी होती हैं जिसके कारण वास्तव में वॉर हीरोज की बहादुरी कई बार छिप जाती है। राधिका ने कहा कि अमेरिका और अन्य फिल्म इंडस्ट्रीज में भी ऐसा होता है। उन्होंने कहा ‘अ कॉल टू स्पाई’ जैसी कुछ ही वॉर फिल्म्स होती हैं जो ईमानदारी से बिना किसी राष्ट्रवादी भावना के बनाई जाती हैं।

राधिका ने आगे कहा कि भारत में यह एक बेहद नाजुक विषय है और इसीलिए फिल्में इतनी राष्ट्रवादी होती हैं। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि हमने अपने पड़ोसी देशों को किस नजरिए से देखना शुरू कर दिया है। राधिका ने कहा कि वह लोगों की भावनाएं और परिस्थितियों को समझ सकती हैं लेकिन इन फिल्मों को इंसान एक साथ मिलकर बना रहे हैं। इसलिए यह जरूरी है कि यह समझा जाए कि आखिर एक युद्ध होता क्या है।
अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग और बोल्ड किरदारों के कारण चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे का आज 33वां जन्मदिन है। थिअटर से शुरुआत कर फिल्मों में आने वाली राधिका ने आजकल शॉर्ट फिल्म्स वेबसीरीज में भी धाक जमा रखी है। आगे की स्लाइड्स में जानें राधिका के बारे में कुछ खास बातें।
बहुत कम लोगों को ही पता है कि ऐक्टिंग के अलावा राधिका पढ़ाई में भी काफी अच्छी रही हैं। उन्होंने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से इकनॉमिक्स और मैथमेटिक्स में ग्रैजुएशन किया है।

राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। हालांकि उनका पालन पोषण पुणे में हुआ है और उनके पिता फेमस न्यूरोसर्जन हैं।

थिअटर और कुछ फिल्मों में काम करने के बाद राधिका कंटेंपररी डान्स की पढ़ाई करने के लिए लंदन चली गईं। उन्होंने वहां 1 साल तक डांस सीखा।
राधिका ने सबसे पहले ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कई सपॉर्टिंग रोल्स किए।
राधिका आप्टे को कहानी की मांग के मुताबिक फिल्मों में न्यूड सीन देने में भी परहेज नहीं है। वह लीना यादव की फिल्म ‘पार्च्ड’ में टॉपलेस सीन दे चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म में भी न्यूड सीन दिया था जो ऑनलाइन लीक हो गया था।
राधिका को ‘रक्त चरित्र’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘बदलापुर’, ‘हंटर’, ‘मांझी- द माउंटेनमैन’, ‘फोबिया’, ‘पार्च्ड’ और ‘पैडमैन’ जैसी फिल्मों से पहचान मिली। इन फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग काफी सरहाना भी की गई है।
राधिका ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बांग्ला, मराठी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने हिंदी और मराठी के अलावा इंग्लिश नाटकों में भी काम किया है।
बता दें कि राधिका ने साल 2005 में आई फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ में एक छोटी सी भूमिका के बाद फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, तमिल और तेलुगू भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया। राधिका की पिछली फिल्म ‘रात अकेली है’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में थे और इसके काफी पसंद किया गया था।