
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इंडिगो संकट पर चुप्पी तोड़ी है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के परिचालन संबंधी व्यवधान को लेकर कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को रिएक्ट किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इंडिगो की विफलता इस सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का नतीजा है। इंडिगो की 550 से अधिक घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
‘इंडिगो की विफलता सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा’ – लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘इंडिगो की विफलता इस सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का नतीजा है। एक बार फिर इसकी कीमत आम भारतीयों को देरी, उड़ानें रद्द होने और लाचारी के रूप में चुकानी पड़ी है।’ उन्होंने दावा किया कि भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, ‘मैच फिक्सिंग के एकाधिकार’ का नहीं है।
Home / News / डिगो की फ्लाइट कैंसिल पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, सरकार पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website