Tuesday , July 1 2025 11:08 AM
Home / News / India / राहुल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

राहुल ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से की मुलाकात


सिंगापुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग और देश के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। राहुल 3 दिन की सिंगापुर और मलेशिया की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से भी मुलाकात करेंगे। अपनी यात्रा दौरान वह भारतीय समुदाय के लोगों और कारोबारियों से भी मिलेंगे।

राहुल ने यात्रा के पहले पड़ाव में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और दूरसंचार उद्यमी सैम पित्रोदा भी थे। गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सैम पित्रोदा और मिलिंद देवड़ा के साथ आज सुबह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग के साथ मुलाकात अच्छी रही।’’