Friday , March 28 2025 8:34 PM
Home / News / हाइवे पर हुई पैसो की बरसात, गिनते रह गए लोग

हाइवे पर हुई पैसो की बरसात, गिनते रह गए लोग

2
नॉर्थ केरोलिना : एक ऐसा नजारा जिसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है हकीकत में हो नहीं सकता है लेकिन अमेरिका में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गई। दरअसल अमेरिका के नॉर्थ केरोलिना में हवा में अचानक पैसो की बरसात होने लगी जिसे देखकर लोगों में पैसों पर टूट पड़े। यह हैरान करने वाला वाकया संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के नार्थ केरोलिना के रॉली का है। यहां पैसे ले जाने वाली गाड़ी से अचानक पैसे गिरने लगे। जानकारी के अनुसार बख्तरबंद गाड़ी के पिछले हिस्से से पैसे हवा में उडऩे लगे, मामला गुुरुवार का है। जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचते लोग पैसे लेकर फरार हो चुके थे।

खबरों के मुताबिक पुलिस के प्रवक्ता जिम ने कहा कि बख्तरबंद गाड़ी सड़क पर जा रही थी और इसी दौरान कार के पीछे का दरवाजा खुल गया। गाड़ी में मौजूद एक कर्मचारी ने दरवाजे को बंद करने की कोशिश भी की। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी से पैसों का एक ग_ा (ब्रिक) बाहर गिर गया और 20 डॉलर बिल्स के नोट पूरे सड़क पर फैल गए। पुलिस की ओर से अब तक यह नहीं बताया गया है कि उस ब्रिक में कितने पैसे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *