Tuesday , July 1 2025 2:56 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रजनीकांत और अक्षय का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, 2.0 ने अब तक कमाए 700 करोड

रजनीकांत और अक्षय का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, 2.0 ने अब तक कमाए 700 करोड


दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है। फिल्म 2.0 ने 18 दिनों में वर्ल्ड वाइड कारोबार करते हुए अब तक 700 करोड़ की कमाई कर ली है।

एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 देश में 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। शंकर के निर्देशन में बनी रोबोट/इंथिरन के सीक्वल 2.0 तमिल फिल्म के साथ हिंदी और तेलुगु के डब संस्करणों में दुनिया भर में 10 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।