बॉलीवुड एक्टर राकेश रोशन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई। उनकी बेटी सुनैना रोशन ने बताया कि अब वह ठीक हैं और आराम कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर राकेश रोशन की 16 जुलाई को तबीयत ज्यादा खराब ग गई थी, जिसके बाद उनके गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि फैंस को घबराने की जरूररत नहीं। उनकी बेटी सुनैना रोशन ने बताया है कि उनके पापा एकदम ठीक हैं। और वह आराम कर रहे हैं। वहीं, परिवार उनकी देखरेख में लगा हुआ है, जिससे फिल्मनिर्माता ठीक होकर घर आ सकें।
‘अमर उजाला डिजिटल’ से बातचीत में सुनैना रोशन ने राकेश रोशन की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, ‘हां पापा की गर्दन की एंजियोप्लास्टी हुई थी, लेकिन अब वो बिल्कुल ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। वो आराम कर रहे हैं। उन्हें ICU से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।’ हाल ही में खबरें आई थीं कि राकेश रोशन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दावा किया जा रहा था कि राकेश को 16 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया था।
Home / Entertainment / Bollywood / राकेश रोशन के गर्दन की हुई एंजियोप्लास्टी, तबीयत खराब होने के बाद किया गया था एडमिट, जानिए अब कैसी है हालत