Wednesday , November 19 2025 11:17 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘सारे जहां से अच्छा’ में राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे विकी कौशल

‘सारे जहां से अच्छा’ में राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे विकी कौशल


बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल के चर्चे बॉलीवुड में जोरों पर है। उनकी फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। भारत के जवानों तक ने रक्षा मंत्री संग विकी कौशल की फिल्म उरी देखी। इसी के साथ विकी के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है कि जल्द ही वे अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर भी फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ रखा गया है।
पहले चर्चा हुई थी कि इस फिल्म में आमिर खान काम करेंगे, फिर बाद में कहा गया कि फिल्म में शाहरुख खान को राकेश शर्मा के रोल के लिए कास्ट किया गया है हालांकि बाद में खबर आई थी कि शाहरुख ने भी इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म में लीड रोल के लिए विकी कौशल से संपर्क किया जा रहा है हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि मेकर्स को पूरा भरोसा है कि विकी कौशल, राकेश शर्मा के किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले जब ‘सारे जहां से अच्छा’ के राइटर अंजुम राजाबली से जब शाहरुख के फिल्म छोडऩे के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।