
साउथ के स्टार कपल राम चरण और उपासना के घर किलकारी गूंजी है। उपासना ने बेटी को जन्म दिया है। सोमवार को उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल लाया गया था, जहां 20 जून को बेटी का जन्म हुआ। इससे पहले अस्पताल से राम और उनकी पत्नी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद यह खबर आई है। राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद माता-पिता बने हैं।
Ram Charan और Upasana Kamineni के बच्चे की खबर हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने शेयर की, जहां उपासना भर्ती हैं। अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन शेयर करते हुए कहा, ‘मिसेज उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून 2023 को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में एक बच्ची हुई। बच्चा और मां स्वस्थ हैं।’
राम चरण उपासना बने माता पिता – राम चरण के पिता मेगास्टार चिरंजीवी ने घोषणा की थी कि राम और उपासना साल के अंत में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। ट्विटर पर अनुभवी एक्टर ने लिखा था, ‘श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ, सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला। शोभना और अनिल कामिनेनी।’
उपासना का ‘मदर्स डे’ नोट- इस साल की शुरुआत में, ‘मदर्स डे’ के दौरान, उपासना ने 11 साल की शादी के बाद मां बनने के बारे में बात की। उपासना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘मुझे सभी सही कारणों से मां बनने पर गर्व है। मैंने इसे समाज की अपेक्षाओं के हिसाब से या फिट होने के लिए नहीं किया। मां बनने का मेरा फैसला विरासत को आगे बढ़ाने या अपनी शादी को मजबूत करने की इच्छा से प्रेरित नहीं था। मैंने एक बच्चा पैदा करने का फैसला तब किया जब मैं बिना शर्त प्यार और देखभाल देने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार थी। मेरा पहला मदर्सडे सेलिब्रेट कर रही हूं।’
राम चरण की भविष्यवाणी – बता दें कि राम ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया था कि कपल को एक बच्ची होने वाली है।
Home / Entertainment / Bollywood / पिता बने राम चरण, उपासना ने बेटी को दिया जन्म, एक्टर ने किया था इशारा घर आएगी लक्ष्मी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website