
बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक के कई सितारों की वाइफ अपने पसंदीदा बिजनेस का काम संभाल रही हैं। कोई इंटीरियर डिजाइनर हैं तो कोई फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है। इनमें से एक हैं साउथ के सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी और ये शायद कम ही लोगों को पता हो कि वह कितना बड़ा बिजनेस एम्पायर चला रही हैं। उपासना जिस एम्पायर की मालकिन हैं, फिल्मों के कई टॉप सितारों का नेट वर्थ उनके आसपास भी नहीं ठहरता।
एक्टर राम चरण ने ‘RRR’, ‘मगधीरा’, ‘रंगस्थलम’ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं और साउथ के सुपरस्टार्स की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। राम चरण सिनेमा इंडस्ट्री के अमीर सितारों में गिने जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को ये पता होगा कि उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी कितना बड़ा बिजनेस संभाल रही हैं। उपासना पढ़ाई में हमेशा से काफी तेज रही हैं। उन्होंने लंदन की Regent’s य़ूनिवर्सिटी और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है।
Home / Entertainment / Bollywood / राम चरण की वाइफ उपासना संभाल रही हैं देश में फैला बड़ा बिजनेस एम्पायर, विरासत में मिला 77,000 करोड़ का कारोबार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website