Thursday , January 29 2026 9:01 AM
Home / Entertainment / Bollywood / क्या जल्द शादी कर लेंगे रणबीर कपूर, पापा ऋषि ने सोशल मीडिया पर कह दी इतनी बड़ी बात

क्या जल्द शादी कर लेंगे रणबीर कपूर, पापा ऋषि ने सोशल मीडिया पर कह दी इतनी बड़ी बात


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म संजू की सक्सेस को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं पापा ऋषि कपूर इस बात को लेकर रणबीर के लिए काफी परेशान है।
हाल ही में ऋषि ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बेटे रणबीर और उनके दोस्त अयान मुखर्जी की एक तस्वीर शेयर की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- अच्छे मित्रों, कैसा रहेगा कि आप दोनों अब शादी कर लें ? अब समय आ गया है।
रणबीर की लव लाइफ के बारे में बात करें तो वह इन दिनों आलिया भट्ट के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। इससे पहले लो दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ के साथ रिलेशन में रह चुके हैं।
रणबीर के फिल्मी करियर की बात करें तो 29 जून को उनकी फिल्म संजू रिलीज हुई है जोकि बॉक्स अॉफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। रणबीर और अयान आगामी फिल्म ‘‘ ब्रह्मास्त्र ’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस कर रहा है, जिसमें रणबीर, आलिया और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।