
इंस्टाग्राम पर 14 साल बाद ‘3 इडियट्स’ के मुख्य कलाकारों को एक साथ देखकर फैंस बहुत खुश हुए। आमिर खान और आर माधवन अपने को-एक्टर शरमन जोशी के साथ उनकी गुजराती फिल्म “congratulations” को प्रोमोट करने के लिए एक साथ नजर आएं। 2009 में राजकुमार हिरानी की फिल्म में उन्होंने रैंचो (आमिर), फरहान (माधवन) और राजू (शरमन) के पॉपुलर रोल निभाए। कुछ फैंस ने सजेस्ट किया की 3 IDIOTS का सीक्वल बनना चाहिए।
बीते शुक्रवार को शरमन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने अपनी गुजराती फिल्म “congratulations”, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है, को प्रोमोट किया। उन्होंने लिखा, “3 idiots are promoting “congratulations” film which is releasing today।”
Home / Entertainment / Bollywood / एक साथ नज़र आएं ‘3 IDIOTS’ के रैंचो, फरहान और राजू, फैंस कर रहे सीक्वल की मांग
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website