मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस रानी मुखर्जी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्टी लुक में स्पॉट हुईं। इस दौरान वे व्हाइट स्पोर्टी शूज, ब्लू रिप्ड जींस के साथ ब्लैक लेदर जैकेट में नजर आईं।
क्या आपको अंदाजा है कि सिंपल लुक में दिखने वाली रानी ने इस दौरान जो जैकेट पहनी थी वो काफी महंगी थी। इस जौकेट का प्राइस जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
1 लाख रु. की थी रानी की ये जैकेट
रानी एयरपोर्ट एवेंजर्स लुक देने वाली उनकी ये जैकेट 1495 पाउंड की है। यानी की अगर रु. में इसकी कीमत आंकी जाए तो इस जैकेट के लिए उन्होंने करीब 1 लाख 30 हजार रु. खर्च किए हैं। इस जैकेट को बेचकर बुलेट क्लासिक 350 खरीदी जा सकती है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 36 हजार है। नो डाउट रानी की जैकेट महंगी है लेकिन उन्हें ये एयरपोर्ट पर काफी क्लासी लुक देती नजर आई।