मुंबई: बॉलीवुड निर्देशक शिमित अमीन, रणवीर सिंह को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रणवीर इन दिनों आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में काम कर ही रहे हैं। चर्चा है कि ‘अब तक छप्पन‘,‘चक दे इंडिया’ और ‘रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर’ के निर्देशक शिमित अमीन अब जल्द ही अपनी नई फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं।
फिल्म में रणवीर काम करते नजर आ सकते हैं। शिमित पूरे सात साल बाद निर्देशन में लौट रहे हैं, हालांकि वो आदित्य के साथ लगातार कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए थे, लेकिन फिल्म निर्देशन का निर्णय उन्होंने हाल ही में लिया है, और इस फिल्म में वे रणवीर सिंह को लीड रोल में कास्ट करने जा रहे हैं। चर्चा है कि ये रोमांटिक फिल्म तो होगी, लेकिन बॉलीवुड की आम रोमांटिक फिल्मों से अलग होगी। फिल्म के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुयी है।