Thursday , December 12 2024 11:58 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शाहरूख की फिल्म में कैमियो करेंगे रणवीर

शाहरूख की फिल्म में कैमियो करेंगे रणवीर

11
मुंबई: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर किंग खान शाहरूख खान की फिल्म में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। करण जौहर की फिल्म‘ ऐ दिल है मुश्किल‘ में रणबीर कपूर के साथ एक सीन में शाहरु$ख खान नकार आये थे। अब रणबीर कपूर, शाहरुख खान की नई फिल्म में कुछ देर के लिए नजर आयेंगे। चर्चा है कि इम्तियाज अली की अगली फिल्म जिसमें शाहरु$ख खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं, रणबीर कपूर ने भी कैमियो किया है। चर्चा है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर कुछ देर के लिए होंगे और उनका रोल फिल्म की हीरोइन यानी अनुष्का शर्मा के मंगेतर का होगा। चर्चा है कि जिस तरह से शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ अपनी दोस्ती को निभाते हुए ऐ दिल है मुश्किल में कुछ देर के लिए रोल किया ठीक उसी तरह रणबीर कपूर ने भी इम्तियाज के साथ पुराने संबंधों के नाते ये गेस्ट अपीयरेंस किया है। गौरतलब है कि रणबीर ने इम्तियाज अली की‘ रॉकस्टार‘ में काम किया था, जो उनके अब तक के परफॉर्मेंसेस में सबसे अच्छा माना जाता है।