Friday , December 26 2025 8:47 AM
Home / News / शुभमन की बराबरी पर पहुंचे रासी वैन डेर डूसन, इंगलैंड के खिलाफ ठोका शतक

शुभमन की बराबरी पर पहुंचे रासी वैन डेर डूसन, इंगलैंड के खिलाफ ठोका शतक


दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन ने ब्लोएमफोंटिन के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक लगाया और टीम को 298 तक ले गए। डूसन ने 117 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 111 रन बनाए। डूसन की अब वनडे फॉर्मेट में 71 की औसत हो गई है। एक्टिव क्रिकेटरों में वह अब शुभमन की बराबरी कर चुके हैं जिनकी वनडे औसत 70 से ज्यादा है। डूसन के अलावा डेविड मिलर ने 56 गेंदों में 53 रन बनाए।
वैन डेर डूसन आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में अभी नंबर 2 पर चल रहे हैं। पहले नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम बने हुए हैं। डूसन के नाम अब 39 मैचों में 4 शतक और 11 अर्धशतक की बदौलत 1636 रन हो चुके हैं। टी-20 फॉर्मेट में भी वह 41 मैचों में 1044 रन बना चुके हैं। आईपीएल में डूसन राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं लेकिन उन्होंने अभी तक 3 ही मुकाबले खेले गए हैं जिसमें उनके नाम 22 रन दर्ज हैं।