Thursday , January 29 2026 12:31 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अपने फिल्मी करियर को लेकर रवीना टंडन बोली “पिता को विश्वास नही था कि मैं…”

अपने फिल्मी करियर को लेकर रवीना टंडन बोली “पिता को विश्वास नही था कि मैं…”


बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जैसे कि आप जानते ही होंगे कि रवीना को फिल्म इंडस्ट्री में आए तीन दशक हो गए हैं। फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रवीना का कहना है कि उनके फिल्ममेकर पिता रवि टंडन को बिलकुल भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह कभी एक्ट्रेस बन सकती हैं। रवीना ने कहा कि उनके पिता का मानना था कि वह एक एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी, क्योंकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग और डांस को लेकर कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली थी।
रवीना ने बताया ‘‘मेरे पिता को विश्वास नहीं था कि मैं एक्टिंग में उतर सकती हूं, क्योंकि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले एक्टिंग या डांस की क्लास नहीं ली थी। स्कूल खत्म करने के बाद मैंने तुरंत कैमरे का सामना किया, इसलिए वह थोड़ा हैरान थे। मुझे लगता है कि वह सुखद रूप से हैरान थे।”
गौरतलब है कि रवीना ने फिल्म पत्थर के फूल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने लाडला, मोहरा, खिलाड़यिों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, दिलवाले और दूल्हे राजा जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
रवीना इन दिनों डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन नौ में जज की भूमिका निभा रही हैं। चर्चा है कि रवीना जल्द ही एक वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं।