Thursday , December 12 2024 11:23 AM
Home / Sports / रविंद्र जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रखा, गाड़ी से उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें खिंचवाई…

रविंद्र जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रखा, गाड़ी से उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें खिंचवाई…

ravindra-jadeja_1

अहमदाबाद: जाने-माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा फिर से नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, रविंद्र जडेजा अपने परिवार के साथ बब्बर शेर को देखने गीर के जंगल पहुंचे थे। वहां जडेजा एशियाई शेर से रूबरू तो हुए मगर जडेजा ने जंगल के कानून को ताक पर रख सरेआम गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ तस्‍वीरें भी खींची।
वन विभाग का कानून गाड़ी से नीचे उतरकर शेर के साथ फोटो खींचने की इजाजत किसी को नहीं देता, इसलिए जडेजा ने सरेआम वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्‍लंघन किया। इस बारे में गुजरात वन विभाग के गीर अभ्यारण्य मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने कहा कि रविंद्र जडेजा ने कानून और नियमों का उल्‍लंघन किया या नहीं, ये जानने के लिए इस मामले की जांच कराई जाएगी।

ravindra-jadeja_6
अभी आगे कुछ नहीं बताने की बात कहकर डॉ. सिं ने कहा कि सभी पहलुओं को देखा जाएगा और बाद में एक्शन लिया जाएगा। बारिश के मौसम में 15 जून से लेकर 16 अक्टूबर तक (चार महीने) गीर का जंगल प्रवासियों के लिए बंद कर दिया जाता है।