Saturday , December 20 2025 11:51 PM
Home / News / भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता के लिए तैयार… पाकिस्‍तानी भाषा क्‍यों बोलने लगे रूसी राजदूत? शहबाज और एर्दोगन से मिलेंगे पुतिन

भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता के लिए तैयार… पाकिस्‍तानी भाषा क्‍यों बोलने लगे रूसी राजदूत? शहबाज और एर्दोगन से मिलेंगे पुतिन


रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार को तुर्कमेनिस्तान में तुर्की के प्रेसिडेंट रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ बैठक होनी है। दोनों नेता इंटरनेशनल पीस एंड ट्रस्ट फोरम में भाग लेने के तुर्कमेनिस्तान में हैं। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ भी इस फोरम में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में पुतिन की एर्दोगन के साथ-साथ शरीफ से भी मुलाकात होनी है। तीनों नेताओं की मुलाकात ध्यान खींच रही है क्योंकि पुतिन ने हाल ही में भारत का बहुचर्चित दौरा किया है। दूसरी ओर तुर्की और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध इस समय निचले स्तर पर हैं। पुतिन के इस दौरे के बीच रूसी राजदूत ने बताया है कि उनका पाकिस्तान को लेकर क्या प्लान है। रूसी अधिकारी ने इस्लामाबाद की भाषा बोलते हुए भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता का भी ऑफर दिया है।
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रूस के राजदूत अल्बर्ट पी खोरेव ने गुरुवार को इस्लामाबाद से रिश्ते पर बयान दिया है। खोरेव ने बताया है कि रूस वेस्टर्न पेमेंट नेटवर्क पर निर्भरता कम करने के लिए पाकिस्तान के साथ दूसरे बैंकिंग चैनल खोज रहा है। ऐसा जरूरी है क्योंकि दोनों देशों को लंबे समय से पेमेंट में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में पाकिस्तान और रूस पेमेंट की मुश्किलों को दूर करने के लिए रोडमैप पर काम कर रहे हैं।