एक दिन पहले करीना कपूर ने कोल्हापुरी चप्पलों को लेकर हुए विवाद पर इटैलियन कंपनी प्राडा पर तंज कसा था। अब नीना गुप्ता ने भी बिना नाम लिए कहा कि असली तो असली होता है। उन्होंने चप्पलें पहनकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके लिए फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में कोल्हापुरी चप्पलों को पहना, फोटो शेयर की और ‘प्राडा’ ब्रांड को सॉरी बोलते हुए कहा कि उनकी फेवरेट तो ओजी कोल्हापुरी चप्पलें ही हैं। करीना के बाद अब नीना ने भी इटैलियन ब्रांड पर इशारों में तंज कसा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो हाथ से बनी कोल्हापुरी चप्पलों की जोड़ी दिखा रही हैं। ये चप्पल उन्हें एक्ट्रेस लक्ष्मीकांत बेर्डे ने गिफ्ट दी हैं।
Neena Gupta ने कहा, ‘तो, कोल्हापुरी की ये चप्पलें इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। एक बार मैंने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कुछ किया था। मुझे याद नहीं कि वो क्या था। तो, मैंने उनसे कहा, ‘क्या आप मुझे कोल्हापुर से ये चप्पलें ला सकते हैं?’ उन्होंने कहा, ‘हां’। तो, उन्होंने मेरे लिए उन्हें ला दिया।’
‘असली तो असली होता है’ – 66 साल की एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ये अब तक की सबसे खूबसूरत चप्पलें हैं। सबसे खूबसूरत और हाथ से बनी। मुझे ये बहुत पसंद हैं। शुक्रिया लक्ष्मीकांत। अब तुम नहीं हो, लेकिन मैं तुमसे प्यार करती हूं।’ ‘मेट्रो इन दिनों’ एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘रियल तो रियल होता है।’
Home / Entertainment / Bollywood / असली तो असली होता है… नीना गुप्ता ने पहनी कोल्हापुरी चप्पलें, इशारों में Prada पर तंज! करीना ने भी मारा था ताना