Friday , December 13 2024 9:08 PM
Home / News / India / दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए क्षेत्रीय माहौल उपयुक्त नहीं: नेपाल

दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए क्षेत्रीय माहौल उपयुक्त नहीं: नेपाल

5
काठमांडू: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल ने कहा है कि अगला दक्षेस शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय माहौल उपयुक्त नहीं है। काठमांडू पोस्ट ने विदेश मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी एक प्रेस बयान के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नौ से 10 नवम्बर को प्रस्तावित दक्षेस सम्मेलन आयोजित करने के लिए मौजूदा माहौल उपयुक्त नहीं है।

पाकिस्तान ने दक्षेस सम्मेलन को स्थगित किये जाने के संबंध में दक्षेस के वर्तमान अध्यक्ष को सूचित किया हैं। नेपाल ने कहा कि दक्षेस सम्मेलन के लिए क्षेत्रीय माहौल को उपयुक्त बनाये जाने की जरूरत है। नेपाल 19वें सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए आवश्यक विचार-विमर्श शुरू करेगा। नेपाल इस बात के लिए प्रयास करेगा कि सभी सदस्य देश इस सम्मेलन में भाग लें।