
अपने स्टाइलिश लुक और ड्रैसिंग सेंस की वजह से उनको अपने कार्यकाल के दौरान ‘सबसे खूबसूरत गवर्नर’ कहा जाता था। झोंग ने कभी शादी नहीं की और काफी समय तक उनकी पहचान फल और कृषि संघ की स्थापना के लिए रही, जो जरूरतमंद बुजुर्गों की सहायता के लिए अपना धन खर्च करती थीं।
चीन की एक महिला अधिकारी झोंग यांग को भ्रष्टाचार और सहयोगियों से अनैतिक संबंध रखने के लिए 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है। साथ ही उन पर 10 लाख युआन (1.18 करोड़ भारतीय रुपए) का जुर्माना भी लगाया गया है। झोंग यांग को चीन में अपने लुक के लिए काफी शोहरत मिली थी और उनको ‘खूबसूरत गवर्नर’ का निकनेम दिया गया था। वह गुइझोउ के कियानान प्रान्त में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की गवर्नर और उप सचिव भी रह चुकी हैं।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, झोंग पर अपने 58 पुरुष सहकर्मियों के साथ यौन संबंध बनाने और 60 मिलियन युआन रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। 52 वर्षीय झोंग 22 साल की उम्र में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुईं और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में डिप्टी के पद तक पहुंची। झोंग ने फल और कृषि संघ शुरू करने के लिए भी पहचान बनाई, जिसका उद्देश्य किसानों की मदद करना था।
डॉक्यूमेंट्री में लगाए गए थे आरोप – गुइझोउ रेडियो और टेलीविजन की एक डॉक्यूमेंट्री में झोंग पर आरोप लगाए गए थे। इसमें कहा गया था कि झोंग ने रिश्वत ली है और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पसंद की कंपनियों को सरकारी निवेश के बहाने कॉन्ट्रैक्ट दिलाए। इसके अलावा उन पर 58 पुरुष अधीनस्थों के साथ यौन संबंधों में शामिल होने का भी आरोप लगाया गया। झोंग ने कथित तौर पर ओवरटाइम काम करने और व्यावसायिक यात्राओं पर जाने के बहाने अपने इन कथित प्रेमियों के साथ समय बिताया।
झोंग को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सितंबर में उन्हें पद से हटा दिया गया और सीपीसी से भी निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में भी आरोप लगने के बाद अपना पद खो दिया। अब उनको इस मामले में सजा सुनाई गई है। झोंग ने एक बयान में अपने कृत्य पर पछतावा जताते हुए कहा था कि मैं वास्तव में शर्मिंदा हूं।
झोंग ने कहा था कि उनको लगा कि राजनीतिक मुद्दों से निपटने में मदद के लिए कुछ भरोसेमंद व्यवसायियों को तैयार करने की जरूरत है। यहीं से चीजें खराब होती चली गईं। जब आप कोई ऐसी चीज लेते हैं जो आपकी नहीं है, तो यह आखिरकार आपको खत्म कर देती है। झोंग की चीन की सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा है। सोशल यूजर्स ने झोंग की आलोचना की है तो उनके माता-पिता के लिए सहानुभूति भी जाहिर की है।
Home / News / 58 सहकर्मियों से संबंध, करोड़ों की रिश्वत… चीन की ‘खूबसूरत गवर्नर’ के कारनामों ने चौंकाया, मिली 13 साल की सजा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website