Monday , December 22 2025 2:26 AM
Home / News / भारत के साथ रिश्ते अहम… रूसी संसद में सैन्‍य डील को मंजूरी के बाद दिल्ली संग दोस्ती की जमकर तारीफ, स्पीकर ने कही ये बात

भारत के साथ रिश्ते अहम… रूसी संसद में सैन्‍य डील को मंजूरी के बाद दिल्ली संग दोस्ती की जमकर तारीफ, स्पीकर ने कही ये बात


रूस और भारत ने 18 फरवरी को रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक सपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था, जिसे पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने मंजूरी के लिए ड्यूमा भेजा था। इस समझौते को रूसी स्टेट ड्यूमा ने मंजूरी दे दी है।
रूस की संसद के निचले सदन स्टूट ड्यूमा ने भारत के साथ बहुत ही महत्वपूर्ण सैन्य समझौते को मंजूरी दी है। यह मंजूरी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 4-5 दिसम्बर को होने वाली नई दिल्ली की राजकीय यात्रा के ठीक पहले दी गई है। दोनों सरकारों ने 18 फरवरी को रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक सपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था, जिसे पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने मंजूरी के लिए ड्यूमा भेजा था। इस दौरान स्टेट ड्यूमा के स्पीकर व्याचेस्लाव बोलोदिन ने सदन के पूरे सेशन को संबोधित करते हुए भारत के साथ रिश्तों को बहुत महत्वपूर्ण बताया और जमकर तारीफ की।
वोलोदिन ने कहा, ‘भारत के साथ हमारे रिश्ते रणनीतिक और बड़े हैं और हम उन्हें महत्व देते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम समझते हैं कि आज समझौते को मंजूरी देना आपसी लेन-देन और बेशक हमारे रिश्तों के विकास की दिशा में एक और कदम है।’ रूस और भारत के बीच हुए इस समझौते का मकसद आपसी सेना की ड्रिल और मानवीय कोशिशों को आसान बनाना है।