
क्या आप खुद के लिए स्पेशल हैं…खुद को अपनी फेवरेट मानती हैं तो आप ये मानिये कि आप बेहतरीन इंसान हैं। आपको याद होगा फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर का किरदार कुछ इसी तरह का था। बेबाक, बिंदास और हर किसी की मदद करने को तैयार। कुछ ऐसी बातें हैं जो आपको खुद का फेवरेट बनाती हैं।
जो लड़कियां ज्यादा चंचल और हंसी मजाक करने वाली होती है, वो परेशानियों से घबराती नहीं है। परेशानी छोटी हो या बड़ी उसका सामना करती हैं। अगर सभी आपको पसंद करते हो यानि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी आपको पसंद करें तो आप समझ लें कि आप अपनी फेवरेट हैं।
अगर आप किसी की परेशानी को नहीं देख सकती हो, उसे हल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हों। अपनी कोई भी बात कहने से हिचकिचाती नहीं हो, क्योंकि खुद पर पूरा विश्वास है। आपको हर कोई अपना दोस्त बनाना चाहे लेकिन हर कोई आपके दोस्तों की लिस्ट में शामिल न हो। आपको ऐसा लगता है कि दोस्त भले ही कम हों लेकिन अच्छे हों।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website