
इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गाजा में युद्धविराम समझौते के लिए बातचीत की है। रविवार को पेरिस में ये बातचीत हुई जो आगे भी जारी रहेगी। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को पुष्टि की है कि दो महीने के युद्धविराम के बदले हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी इजरायली बंधकों को मुक्त करने के संभावित समझौते पर चर्चा करने के लिए अमेरिका, इजरायल, कतर और मिस्र के बीच बैठक हुई। बयान में कहा गया है कि बातचीत अच्छी रही लेकिन अभी भी भी कई चीजे हैं, जिन पर चर्चा के लिए इस सप्ताह और बैठके होंगी।
सीआईए निदेशक बिल बर्न्स, मोसाद खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड बार्निया, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी और मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामेल ने फ्रांस में इस समझौते की रूपरेखा पर चर्चा की। बताया गया है कि पेरिस में इस वार्ता का उद्देश्य गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक समझौते पर पहुंचना है।
हमास की शर्तों के चलते हो रही युद्धविराम में देर! – हमास और इजराल के बीच कतर की कोशिशों से दिसंबर में एक सप्ताह का युद्ध समझौता हुआ था। इसके बाद गाजा में लगातार लड़ाई चल है और 100 से ज्यादा इजरायली बंधक अभी हमास की कैद में हैं। इन बंधकों की रिहाई के लिए कई बातचीत हुई हैं लेकिन एक और समझौते की कोशिशें कामयाब नहीं हो सकी हैं। हमास ने जोर देकर कहा है कि अगर इजरायल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करता है तो वह भी इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा। साथ ही हमास ने स्थायी युद्धविराम और गाजा से इजरायली बलों की पूर्ण वापसी की मांग की है। इस मांग को इजरायल खारिज करता रहा है।
दूसरी और गाजा में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में फिलीस्तीनियों की मौत की संख्या 26,422 हो गई है और 65,087 घायल हुए हैं। इजरायल के हमलों की वजह से करीब 85 फीसदी गाजावासी विस्थापित हो गए हैं। बड़ी तादाद में लोग आश्रय स्थलों में रह रहे हैं, जहां उनके सामने खाना और पानी जैसी जरूरतों को पूरा करने का भी संकट है। इसके चलते गाजा में मानवीय संकट खड़ा हो गया है।
Home / News / दो महीने के सीजफायर के बदले सभी बंधकों की रिहाई… इजरायल-हमास में समझौते के लिए शुरू हुई बातचीत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website