Wednesday , November 19 2025 5:45 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पिता को याद कर अक्षय हुए भावुक, “उनकी यादों को साझा करने के लिए वक्त चाहिए”

पिता को याद कर अक्षय हुए भावुक, “उनकी यादों को साझा करने के लिए वक्त चाहिए”


मुंबईः बॉलीवुड एक ऐसा संसार हैं जहां संबंध टूटते और बनते रहते हैं, कभी कोई किसी के प्रेम में पड़ता है तो कभी कोई कभी कोई किसी से शादी करता है और कभी तलाक देता है। लेकिन बॉलीवुड में ऐसे सितारे न के बराबर ही हैं जो शादी की परंपरा को ही नकार देते हो।
लेकिन एक कलाकार ऐसा है जिसका मानना है कि शादी एक अप्राकृतिक प्रथा है, इस एक्टर का नाम है अक्षय खन्ना। अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मॉम’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अक्षय दिल्ली में थे। अक्षय से जब पूछा गया कि वो अभी तक कुंवारे क्यों हैं तो उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दिया।
अक्षय ने कहा कि उनकी नजर में शादी विवाह की परंपरा अप्राकृतिक है। अक्षय ने कहा कि उन्हें मालूम है कि दुनिया इसका ठीक उल्टा समझती है लेकिन वो शाादी के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते और वो कभी शादी नहीं करेंगे।

फिल्म ‘मॉम’ के साथ एक बार फिर दर्शकों के सामने आ रहे अक्षय खन्ना ने कहा कि वह महसूस करते हैं कि फिलहाल अपने दिवंगत पिता विनोद खन्ना की यादों को साझा करना जल्दबाजी होगी। विनोद खन्ना का 27 अप्रैल को निधन हो गया था। अपने दिवंगत पिता विनोद खन्ना के बारे में बात करने से पहले अक्षय भावुक हो गए। वह थोड़ी देर रुके और फिर कहा,’आपको पता है कि अब वह हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन अब मैंने उनके बारे में उस नजरिए (एक फिल्म सितारे) सोचना शुरू किया है, क्योंकि मैंने उन्हें कभी इस नजर से नहीं देखा कि वह अभिनेता हैं।’
अपनी दो नई फिल्में रिलीज होने का इंतजार कर रहे अक्षय ने कहा,’वह हमेशा से केवल मेरे पिता रहे। अब मैंने उन्हें एक सितारे के रूप में देखना शुरू किया है, जिससे बहुत सारे लोग प्यार और उनका सम्मान करते हैं। हमने उन्हें अभी खोया है, इसलिए मेरे लिए उनकी यादों पर अभी बात करना जल्दबाजी होगी। मुझे थोड़ा समय चाहिए।’