पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने सिंधु जल संधि (IWT) के मुद्दे पर एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। डार ने भारत पर पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगात हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी कीमत पर भारत को उसके हक का पानी रोकने की इजाजत नहीं देगा और सभी जरूरी कदम उठाएगा। डार की भारत को ये गीदड़भभकी ऐसे समय आई है, जब पाकिस्तान की ओर से भारत के साथ बातचीत शुरू करने की कोशिशें की जा रही हैं।
इशाक डार ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संध को लेकर बहुत गंभीर है और किसी भी कीमत पर भारत के पानी रोकने को मंजूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने एकतरफा तरीके से IWT को निलंबित किया है। यह अंतरराष्ट्रीय कानूीन का उल्लंघन है क्योंकि इस संधि को कोई एक पक्ष अपनी तरफ से खत्म नहीं कर सकता है। हम इस मुद्दे पर भारत को अपनी मनमर्जी नहीं चलाने देंगे।
Home / News / सिंधु जलसंधि को फिर से बहाल कर दो… कोर्ट के फैसले के बाद भारत से गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, विदेश मंत्री देने लगे गीदड़भभकी