
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्राइम मिनिस्टर के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर बेस्ड है। ये जल्द ही रिलीज होगी। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म पर फिर से लीगल मुश्किल आ गई है। सोर्स की मानें तो डॉक्यूमेंट्री मेकर प्रवीण व्यास ने ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के मेकर्स पर कुछ सीन और डायलॉग्स कॉपी किए जाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन और ट्रेलर को रोके जाने के लिए लीगल नोटिस भी भिजवाया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रवीण ने दावा किया है कि साल 2016 में उनकी बनाई डॉक्यु-फीचर ‘मानिनी’ से कई सीन और डॉयलॉग्स कॉपी किए गए हैं, जिसने पिछले साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा में तीसरा पुरस्कार जीता था। प्रवीण बताते हैं कि ‘मानिनी में एक महिला अपने ससुराल में शौचालय ना होने पर विरोध करती है। मानिनी को शादी की पहली रात उसकी रिश्तेदार सुबह जल्दी उठाकर खेत में शौच के लिए जाने को कहती हैं। टॉयलेट: एक प्रेम कथा के ट्रेलर में इसी तरह का इंटरैक्शन दिखाया गया है।’ वहीं, फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल भाटिया ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। इनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट हमारे राइटर सिद्धार्थ और गरिमा के नाम पर 2013 से ही रजिस्टर्ड है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website