
चार साल बाद गायिका बियॉन्से ने दुबई में एक शानदार प्रदर्शन दिया। सितारों से सजे यह शो शनिवार रात आयोजित किया गया। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, मैटेलिक गोल्ड हेडपीस और चमकदार लाल स्कर्ट पहने हुए वायलिन वादकों ने सबसे पहले मंच पर धूम मचाई, और इसके बाद बेयॉन्से ने अपना जादू दिखाया।
जैसे ही शो शुरु हुआ वहां मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेयॉन्से ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान गायिका ने काफी शानदार पोशाक पहनी हुई थी। इस शो के दौरान बेयॉन्से ने तीन अलग अलग तरह की ड्रेस का चुनाव किया।
शो के लिए प्रत्येक पोशाक में एक नया वाइब था, जो ‘फ्रीडम’, ‘स्पिरिट’ और ‘बी अलाइव’ जैसे गाथागीतों की तर्ज पर था। लेकिन बियॉन्से ने ‘ब्यूटीफुल लायर’ और ‘नॉटी गर्ल’ के साथ सेट पर मस्ती की, जिसके लिए वह रात के अपने अंतिम लुक में नजर आईं।
दिलचस्प बात यह है कि बेयॉन्से ने अपने ग्रैमी-नामांकित 2022 ‘पुनर्जागरण’ एल्बम के किसी भी गाने का प्रदर्शन नहीं किया।
शो खत्म करने के लिए, सुपरस्टार गायिका और उनके डांसर्स ने ‘नॉटी गर्ल’ गाना गाया जिस पर सब झूम उठे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website