
रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की। उससे कुछ ही देर पहले उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक की थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि असीम मुनीर जल्द ही आसिफ अली जरदारी की जगह ले सकते हैं।
पाकिस्तान में हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है। जिसने इस्लामाबाद में राजनीतिक तूफान पैदा कर दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पुष्टि की है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी इस्तीफा दे सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्लामाबाद में मंगलवार शाम को राजनीतिक गलियारों में काफी तेज हलचल देखी गई है। प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर के बीच लगातार उच्च स्तरीय बैठकें हुईं हैं। इन बैठकों ने सोशल मीडिया और सियासी हलकों में यह अटकलें तेज कर दीं हैं, कि क्या देश की राजनीतिक व्यवस्था में कोई बड़ा बदलाव आने वाला है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रपति जरदारी का इस्तीफा हो सकता है या फिर देश में संसदीय प्रणाली को खत्म कर राष्ट्रपति प्रणाली की शुरूआत की जा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री आवास में सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की। उससे कुछ ही देर पहले उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बैठक की थी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि असीम मुनीर जल्द ही आसिफ अली जरदारी की जगह ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान के संविधान में 27वां संशोधन किए जाने की रिपोर्ट आ रही हैं और कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति जरदारी पद छोड़ सकते हैं और शायद राष्ट्रपति पद के लिए किसी उत्तराधिकारी के लिए रास्ता साफ कर सकते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website