इस वक्त चारों तरफ मुकेश अंबानी के लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की चर्चा हो रही है। हर कोई इसकी एक-एक डिटेल्स जानने के लिए उत्सुक है। और हो भी क्यों ना, पूरा बॉलीवुड तो उमड़ा ही है। साथ ही पॉप स्टार रिहाना भी पहुंची हैं। उन्हें इस समारोह में परफॉर्म करने के लिए 52 करोड़ रुपये भी अदा किए गए हैं। ऐसा रिपोर्ट्स का दावा है। खैर। 1 मार्च को फंक्शन धूमधाम से गुजरात के जामनगर में हो गया। इसमें पॉप स्टार की परफॉर्मेंस भी हुई, जिसके तमाम वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रिहाना को खासकर अंबानी परिवार ने न्योता दिया गया था। वह गुरुवार, 29 फरवरी को क्रू और अपने ढेर सारे लगेज के साथ जामनगर पहुंची थीं। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था। 1 मार्च को उन्होंने रात में कॉकटेल पार्टी के दौरान अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और 2 मार्च की सुबह 6 बजे के करीब वह अपने देश को रवाना हो गईं। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वहां, वह महिला पुलिस के साथ पोज दे रही हैं और पैप्स के साथ भी अच्छे से पेश आ रही हैं, जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
Home / Entertainment / रिहाना ने अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग में दी कड़क परफॉर्मेंस, सुबह एयरपोर्ट पर किया कुछ ऐसा हो रही तारीफ